November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पुलिस सुरक्षा में गिरफ्तार लेखपाल और उसके सहयोगी को गोरखपुर भेजा गया

लेखपाल के मुंशी पर दस हजार रुपये लेने का था आरोप

आरोप है कि भूमि पैमाइश की रिपोर्ट लगाने के नाम पर रुपये का डिमांड किया गया था

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। बीते शुक्रवार को निचलौल तहसील गेट से एंटी करप्शन टीम द्वारा लेखपाल मुन्ना लाल यादव एवं उसके सहयोगी मुंशी अनिल को गिरफ्तार कर सिंदुरिया थाने पर लाया गया,लेखपाल की गिरफ्तारी पर लेखपाल संघ के पदाधिकारी लामबंद होकर थाने पर देर रात तक जमे रहें और घंटो तक हाइवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। एडीएम डा. पंकज कुमार वर्मा के पहुंचने के बाद मामला कुछ शांत हुआ,जिसके बाद पुलिस कस्टडी मे लेखपाल और उसके मुंशी को रातभर रखा गया शनिवार को दोनों आरोपियों को पुलिस की सुरक्षा मे चिकित्सकीय परीक्षण के बाद गोरखपुर भेजा गया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने कहा कि एंटी करप्शन टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को शनिवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदौर भेज कर मेडिकल जांच कराकर प्रातः नौ बजे पुलिस सुरक्षा मे गोरखपुर एंटी करप्शन कार्यालय भेजा गया जहां से दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया जायेगा ।