सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। उपजिलाधिकारी सलेमपुर को तहसील क्षेत्र के ग्राम ठोकाचुरामन निवासी एक व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि हल्का लेखपाल द्वारा सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को कब्जा मुक्ति अभियान के तहत खाली कराने के बजाय हल्का लेखपाल द्वारा गलत रिपोर्ट लगाते हुए स्वयं कब्जा मुक्त करने का रिपोर्ट लगा दिया गया है । ग्राम ठोकाचुरामन तहसील-सलेमपुर,निवासी पंकज कुमार पासवान पुत्र राजकुमार द्वारा उपजिलाधिकारी सलेमपुर को दिए शिकायती पत्र में यह कहा कि ग्राम सभा में आराजी संख्या 124 जो की बंजर जमीन घोषित है पर प्रभूनाथ तिवारी पुत्र जद्दू तिवारी द्वारा
पक्की मकान, गुमटी, घूरा, मिट्टी छप्पर, कटरैन आदि निर्माण और रख कर कब्जा किया गया है । जिसपर कब्जा मुक्ति अभियान में शिकायत की गई थी कि इस भूमि से अवैध कब्जा हटाया जाय जिससे इस भूमि का सरकारी कार्यों, जनकल्याण योजनाओं में उपयोग किया जा सके । इस प्रार्थना पत्र पर हल्का लेखपाल मौके पर गए और निरीक्षण किया और बाद में इस भूमि को कब्जा मुक्त कराने के स्थान पर भूमि स्वयं कब्जा धारी द्वारा खाली कर लेने का रिपोर्ट लागा दिया गया जबकि उक्त भूमि पर अभी भी पहले की स्थिती बनी हुई है । प्रार्थी का आरोप है कि हल्का लेखपाल अतिक्रमण कारियो से मिल कर शाजिस के तहत अतिक्रमण नहीं हटा रहे है । जिससे ग्राम सभा के विकास कार्य प्रभावित हो रहे है ।