बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)l क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्रा ने बताया कि इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम बहराइच का तैराक उत्कर्ष श्रीवास्तव ने पैरा स्वीमिंग फेडरेशन आफ इंडिया द्वारा द्वारा 11 से 13 नवम्बर 2022 के मध्य गुवाहाटी (असम) में आयोजित 22वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी चैम्पियनशिप 2022 के प्रतिभागी तैराक उत्कर्ष श्रीवास्तव ने सब जूनियर बालक वर्ग में 200 मी. व्यक्तिगत मिडले स्पर्धा में गोल्ड मेडल, 50 मी. फ्री स्टाइल में रजत पदक, 50 मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक में कास्य पदक हासिल कियाl
श्री श्रीवास्तव ने जिले व प्रदेश का का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्ति किया।
इससे प्रभावित एम.एल.सी. प्रज्ञा त्रिपाठी व विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी ने उत्कर्ष श्रीवास्तव को सम्मानित करते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीl
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज