Wednesday, October 29, 2025
Homeआजमगढ़शिबली नेशनल कॉलेज में विधिक परामर्श केंद्र स्थापित हुआ

शिबली नेशनल कॉलेज में विधिक परामर्श केंद्र स्थापित हुआ

आजमगढ़(राष्ट्र की परम्परा)l बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया के निर्देश पर शिबली नेशनल कॉलेज, में विधिक परामर्श केंद्र का उद्घाटन, इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस एवं आजमगढ़ के प्रशासनिक जज सौरभ श्याम शमसेरी ने किया। उद्घाटन के पूर्व अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं प्राचार्य ने किया।

महाविद्यालय के एनसीसी के छात्र, छात्राओं ने मार्च पास्ट कर आगत अतिथियों को सलामी दिया। उद्घाटन के बाद महाविद्यालय के सभागार में विधि के छात्र-छात्राओं के लिए विधिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस सौरव श्याम शमसेरी ने कहा कि, हर कॉलेज में विधिक परामर्श केंद्र होना चाहिए।

विधि अंतिम वर्ष के छात्र, छात्राओं द्वारा इसको संचालित किया जाएगा, जिसका मुख्य उद्देश्य विधि की पढ़ाई के बाद अधिवक्ता के रूप में तथा न्यायिक क्षेत्र में जाने के लिए यह प्रथम सीढ़ी का काम करेगा।विधि की प्रारंभिक प्रारूप को समाज में बताया जाएगा ।भारत के हर नागरिक को विधिक जानकारी निशुल्क दिया जाएगा ।उक्त अवसर पर आजमगढ के जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जिले का पहला विधिक शैक्षणिक संस्था शिबली कॉलेज स्थापित किया गया है, जहां विधि परामर्श केंद्र खोला गया है ।महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष मोहम्मद अबू शाद अहमद, प्राचार्य प्रोफेसर अफसर अली, विधि विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद अशद अहमद,डॉ काजी नदीम आलम, प्रोफ़ेसर अबू सुफियान , प्रोफेसर खालिद शमीम, डॉ हारीश उमर, नफीस अहमद,शुकरूला,रफीक अहमद, कलीम अहमद, आरिफ जमाल, मोहम्मद रासिद एवं मीडिया प्रभारी डॉ बी के सिंह, उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर सरफराज नवाज ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments