कुशीनगर( राष्ट्र की परम्परा)l जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रशांत कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा संचालित महा अभियान ‘हक हमारा भी तो है’ के अनुपालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर के तत्वाधान में जेल में निरुद्ध बंदियों के विधिक जागरूकता हेतु जिला कारागार देवरिया में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर, विधिक सेवा दिवस मनाया गया।
प्रशांत कुमार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर द्वारा बंदियों को विधिक जानकारी देते हुए जेल में उनके अधिकार के संबंध में जानकारी दी। साथ ही बंदियों के खाने व नाश्ते के बारे जानकारी ली एवं उनके समस्याओं को सुना। बंदियों के अधिवक्ताओं के बारे में जाना एवं बताया की किसी बंदी के पास अधिवक्ता नही है तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निशुल्क अधिवक्ता की सुविधा ले सकता है, और उनके जमानत के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान राजकुमार वर्मा, जेलर, वंदना त्रिपाठी, डिप्टी जेलर, राजकुमार वर्मा, लिपिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कुशीनगर आदि उपस्थित रहें।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती