December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया अमित पाल सिंह के आदेशानुसार शुक्रवार को ब्लॉक दुबहड़ में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के संयुक्त तत्वावधान में महिलाओं के हित संरक्षण व उनके अधिकारों के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के अपर जनपद न्यायाधीश /सचिव हरीश कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र ओझा खंड विकास अधिकारी ब्लॉक दुबहड़ द्वारा किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया द्वारा नामित रिर्सोस पर्सन सपना पाण्डेय एवं पिंकी तिवारी द्वारा उपस्थित महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में विधिक रूप से जागरूक किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव हरीश कुमार द्वारा अपने अध्यक्षीय उद्वोधन में कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को बताया कि यह कार्यक्रम उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशन पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने महिलाओं के प्रति होने वाले घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, महिलाओं के विरूद्ध विभिन्न अपराध, दहेज मृत्यु, आत्महत्या का दुष्प्रेरण, पति या पति के नातेदारों द्वारा क्रूरता महिला की लज्जा भंग करने, लैंगिक उत्पीड़न, पीछा करना, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम, महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिकउत्पीड़न के अलावा महिलाओं के स्वास्थ्य अधिकार, गिरफ्तारी एवं बंदी महिलाओं के अधिकार सहित बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण- पोषण, रख- रखाव तथा कल्याणअधिनियम के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति तक सुलभ न्याय पहुंचाना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य है। इसी के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सभी को समान अवसर प्रदान करते हुए समाज के निर्बल वर्गों को आवश्यक विधिक सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है। समाज के अन्तिम पायदान पर रहने वाले व्यक्ति तक विधिक सेवाओं की पहुंच बढ़ाने के लिये नालसा द्वारा एल0एस0एम0एस0 पोर्टल तथा टोल फ्री हेल्प लाइन नं0 15100 की सेवायें दी जा रही है, जिसके माध्यम से विधिक सहायता आसानी से घर बैठे प्राप्त कर सकते है। इस अवसर मनोज राय तहसीलदार सदर रिर्सोस पर्सन सपना पाण्डेय, पिंकी तिवारी, पी0एल0वी0 राजीव कुमार शास्त्री, विजय शंकर सिंह, वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर प्रिया सिंह एवं हर्षवर्धन व उनकी टीम आगंनबाडी कार्यकत्री, आशा बहु , समूह की महिलाएं व अन्य महिलायें उपस्थित रही।