November 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

जागरूकता का संदेश दे रहा है एलईडी वैन

हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

 बनकटा/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
 जल जीवन मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के तत्वाधान में जनपद देवरिया के समस्त विकास खण्डों में संचालित होने वाले जल जागरुकता संकल्प रथ को वी.डी.ओ. बनकटा परशुराम राम ने हरी झंडी दिखा कर विकास खण्ड परिसर से रवाना किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि आम जनमानस के लिए जल महत्वपूर्ण आवश्यकता में एक है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने जल जीवन मिशन कार्यक्रम की शुरूआत किया। इसके अंतर्गत सभी आम जन मानस को स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जा रहा है। मानव जीवन में जल का बहुत महत्व है जल के बिना जीवन संभव नहीं है। प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम मिल का पत्थर साबित होगा। अच्छा जल उपलब्ध हो जाने से लोगों में होने वाली बहुत सी बीमारियां स्वतःही समाप्त हो जाएगी और लोगों का जीवन बेहतर होगा। ग्राम पंचायत अधिकारी रविंद्र प्रसाद ने कहा कि जन जागरूकता के माध्यम से ही लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया जा सकता है। एक्शन फार रूलर डेवलपमेंट के एडीपीसी वीरेंद्र पाण्डेय‌ ने कहा कि वर्षा जल को संरक्षित करके ही हम भूगर्भ जल के स्तर को बढ़ा सकते हैं। जल जीवन मिशन प्रशिक्षक शंभू नाथ दुबे ने कहा कि जल जीवन मिशन के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति को सस्ते कीमत पर सुगमता पूर्ण तरीके से 55 लीटर स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाएगा। इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों के व्यवहार में परिवर्तन आएगा और वह जल को संरक्षित करने के साथ-साथ जल के दुरुपयोग को रोकने में भी मददगार साबित होंगे। इस अवसर पर वीडिओ आईएसबी रमेश प्रसाद विद्या शंकर सिंह स्वतंत्र सिंह संजय सिंह धर्मेंद्र कुशवाहा जमील हुसैन विद्या शंकर अनिल कुमार कोऑर्डिनेटर दिव्य प्रकाश पाण्डेय, प्रिया साहनी, पूजा सिंह  आदि लोग उपस्थित रहे।