Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशउद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत एलईडी बल्ब बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम

उद्यमिता विकास कार्यक्रम के तहत एलईडी बल्ब बनाने का प्रशिक्षण कार्यक्रम

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
सोमवार को जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम द्वारा सेंट ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान रवींद्र नगर धूस कुशीनगर में सामान्य उद्यमिता विकास कार्यक्रम के अंतर्गत एलईडी बल्ब बनाने के प्रशिक्षण कार्यक्रम का अवलोकन किया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत 32 प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिसमें स्वयं सहायता समूह की महिलाएं भी शामिल हैं।इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रशिक्षुओं को सुझाव भी दिए, उन्होंने बताया कि समूह के साथ जुड़े ताकि आपके द्वारा बनाए गए उत्पादों को सरकारी विभागों, विद्यालयों में मांग के सापेक्ष खपाया जाएगा, जिससे आपके उत्पादों को बाजार मिल सके। इस क्रम में उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षुओं द्वारा निर्मित उत्पादों को निश्चित बाजार दिलाने का प्रयास किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए बताया कि वर्तमान आधुनिक युग में मोबाइल/ इंटरनेट के माध्यम से भी कई सारी चीजें सीखने को मिल जाती है। उन्होनें कहा कि वर्तमान युग मे ऐसी कोई चीज नहीं है जो ऑनलाइन ना सीखी जा सके। किसी प्रकार के शंका समाधान हेतु इंटरनेट की भी मदद ली जा सकती है।
जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें मनोयोग से प्रशिक्षण प्राप्त करने तथा उत्पादों को बाजार में खपाने हेतु प्रोत्साहित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments