February 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बाबा राघवदास की जयंती पर शुरू होगा व्याख्यानमाला

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
बाबा राघवदास की 126 वीं जयंती के अवसर पर, स्थानीय बाबा राघवदास भगवान का स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा, पांच दिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया है। इसकी शुरुआत मंगलवार को, अपराह्न साढ़े बारह बजे से महाविद्यालय के प्रथम तल स्थित कांफ्रेंस हाल में विधिवत होगा। व्याख्यानमाला का मुख्य विषय ‘परमहंस बाबा राघव दास’ है। 6 दिसंबर से 10 दिसंबर तक विभिन्न उप विषयों पर विद्वानों द्वारा अपना मत प्रस्तुत किया जाएगा। जिसका लाभ छात्र / छात्राओं सहित उपस्थित लोगों को मिलेगा। उक्त जानकारी व्याख्यानमाला के संयोजक राजनीति विज्ञान विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अरविन्द पाण्डेय ने दी है।