
पिपरिया भागवंत के सरकारी स्कूलों नलों के रिबोर का मामला
खुटार/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
क्षेत्र के गांव पिपरिया भागवंत के सरकारी स्कूलों के नल रिबोर के लिए लगभग डेढ़ लाख रूपए निकाले गए हैं, जबकि विद्यालय के अध्यापकों का कहना है करीब डेढ़ साल से स्कूल का कोई नल रिबोर नहीं हुआ है। इस ख़बर के प्रकाशन के बाद खंड विकास अधिकारी ने जांच कराकर कार्यवाही कराने की हामी भरते हुए एडीओ पंचायत तथा जेई को जांच के निर्देश दिए थे। कार्यवाही तो दूर की बात लगभग एक माह गुजर जाने के बाद भी जांच नहीं हो पाई है,बताया जा रहा है कि विकासखंड में जांच को लेकर टाल मटोल चल रही है।
जांच में पोल खुल सकती है इसके भय से जांच को ठंडे बस्ते में डाला जा रहा है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव