December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

मृतक अमित के परिजनों से नेताओ ने की मुलाकात

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) कुछ दिन पूर्व अमित पुत्र रमाशंकर सलेमपुर स्थित सेंटजेवियर्स स्कूल का होनहार छात्र था, कोचिग कर घर वापस आते समय सेंटपाल पब्लिक स्कूल के पास विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते करंट के चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
अमित के पिता ने नेताओं को बताया की विद्युत विभाग के गैर जिम्मेदार कर्मचारियों के लापरवाही से, मेरे बच्चे की मौत हुई हैं। पिता उमाशंकर ने यह भी बताया की, मैने थाने को तहरीर दे दी हैं लेकिन अभी तक थाने से प्राथमिकी दर्ज की कोई सूचना मुझे नहीं मिली हैं। कांग्रेस नेता विजय कुशवाहा ने कहा की इस मामले में एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही जिलाधिकारी से मुलाकात कर, परिजनो को पच्चास लाख रुपए की छतिपूर्ति मुआवजा व गैर जिम्मेदार कर्मचारियों के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने में मदद की बात कही।इस दौरान कांग्रेस नेता विजय कुशवाहा, आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार, सोनू निगम, शशांक भूषण मिश्र, दिलीप कुमार आदि लोगो ने मंगलवार को परिजनो से मुलाकात की।