कई घंटे नाले में फंसी गाय को निकाला, कराया इलाज

बीसलपुर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) नगर में घायल गौवंश की हालत गंभीर होने के बावजूद तमाम बड़े नेता और संगठन चुप्पी साधे बैठे रहे। चुनाव के समय जनता से वादे करने वाले ये नेता अब इस सेवा के समय कहीं नज़र नहीं आए।

मंगलवार को दोपहर बाद सूचना मिली कि नगर के एक गहरे नाले में एक गाय कई घंटे से गिरी पड़ी है। बारिश और कीचड़ के कारण वह बाहर निकलने में असमर्थ थी और उसकी हालत धीरे-धीरे बिगड़ रही थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई भी जिम्मेदार चेहरा मौके पर नहीं पहुंचा।

ऐसे में अखिल भारत हिन्दू महासभा बीसलपुर ने पहल करते हुए तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू किया। नगर अध्यक्ष सुनील अवस्थी के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। नगर गौशाला से जेसीबी मशीन मंगाई गई और सावधानीपूर्वक गाय को नाले से बाहर निकाला गया।

गाय को बाहर निकालने के बाद तुरंत पशु चिकित्सक को बुलाकर उसके हल्के-फुल्के घाव और चोट का इलाज कराया गया। फिलहाल गाय को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाकर उसकी देखभाल की जा रही है।

इस सेवा कार्य में नगर अध्यक्ष सुनील अवस्थी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप शर्मा, नगर मंत्री शिवम् गंगवार, पीयूष, युवा नगर अध्यक्ष दीपक मौर्य और प्रतीक की विशेष भूमिका रही।

स्थानीय लोगों ने इस मानवीय पहल की प्रशंसा करते हुए कहा—“जब बड़े नेता और नामी संगठन खामोश रहे, तब हिन्दू महासभा ने साबित कर दिया कि असली सेवा भावना क्या होती है।”