बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के नेता विपक्ष लाल बहादुर यादव का गुरुवार को ग्राम सभा कपरवार में आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला।
स्वागत कार्यक्रम लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अर्जुन सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया, जिसमें प्रमुख रूप से राधारमण तिवारी, सुधाकर चौरसिया, कमलेश सिंह, अनील यादव सहित समाजवादी पार्टी के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने नेता विपक्ष का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर नेता विपक्ष ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया तथा जनसमस्याओं को लेकर संघर्ष जारी रखने की बात कही।
विधान परिषद में नेता विपक्ष लाल बहादुर यादव का कपरवार में जोरदार स्वागत
RELATED ARTICLES
