December 18, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

देवापुर पंचायत के उप मुखिया बने लक्ष्मी साह

मोतीहारी(राष्ट्र की परम्परा)
पताही प्रखंड कार्यालय के सभागार में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ सम्राट जीत के अध्यक्षता में देवापुर पंचायत के उप मुखिया के पद के लिये चुनाव हुआ। उप मुखिया के पद पर हुये चुनाव में वार्ड 11 के वार्ड सदस्य लक्ष्मी साह निर्विरोध निर्वाचित हुये। चुनाव प्रक्रिया में प्रेक्षक के रूप में भूमि सुधार उप समाहर्ता प्रकाश कुमार रजक उपस्थित थे। देवापुर पंचायत के मुखिया एवं 16 वार्ड सदस्यों में 10 सदस्य बैठक में उपस्थित हुये । उप मुखिया के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरु होने के बाद उप मुखिया के पद पर वार्ड नंबर 11 के वार्ड सदस्य लक्ष्मी साह ने नामांकन पत्र दाखिल किया, जिसे प्रक्रिया के बाद निर्विरोध निर्वाचित हुये। निर्वाचीत पदाधिकारी सह बीडीओ सम्राट जीत ने बताया कि देवापुर पंचायत में हुए उप मुखिया के चुनाव में लक्ष्मी साह निर्विरोध निर्वाचित हुये है। चुनाव प्रक्रिया में रोशन जहां, मो उमर , तेजनरायन कुमार , बबलू कुमार आदि उपस्थित थे।