मऊ (राष्ट्र की परम्परा)कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की मासिक समीक्षा बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई। बैठक में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े सभी महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की गहन समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनस्वास्थ्य से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय गुप्ता ने जानकारी दी कि कुष्ठ रोग उन्मूलन के उद्देश्य से 30 जनवरी 2026 से 13 फरवरी 2026 तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसके अंतर्गत 14 दिवसीय कुष्ठ पखवाड़े में व्यापक आईईसी गतिविधियां आयोजित होंगी।
ये भी पढ़ें – India-Pakistan War Claim: ट्रंप बोले– मैंने भारत-पाक युद्ध रोका, भारत ने फिर किया खारिज
संस्थागत प्रसवों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने महिला चिकित्सालय नगर में दिसंबर माह की कम प्रगति पर नाराजगी जताते हुए संबंधित एमओआईसी को सुधार के निर्देश दिए। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके यादव ने बताया कि सभी गर्भवती महिलाओं की फीडिंग ई-कवच पोर्टल पर एएनएम द्वारा अनिवार्य रूप से की जानी है।
राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा में बताया गया कि अप्रैल 2025 से दिसंबर 2025 तक 40300 का लक्ष्य निर्धारित था, जिसके सापेक्ष 38177 टीकाकरण कर 94.73 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे और इसके लिए जनजागरूकता को और मजबूत किया जाए।
ये भी पढ़ें – अवैध खनन पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक जेसीबी जब्त
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अंत्योदय कार्ड धारकों एवं 70 वर्ष से अधिक आयु के पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड प्राथमिकता से जारी करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा 102 एवं 108 एम्बुलेंस सेवाओं की फिटनेस, उपकरणों की उपलब्धता और त्वरित सेवाओं की भी समीक्षा की गई।
बैठक में ओपीडी, आईपीडी, एफआरयू, आरबीएसके, क्षय रोग, कुष्ठ उन्मूलन, परिवार कल्याण, जननी सुरक्षा योजना, जन्म-मृत्यु पंजीकरण सहित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सा अधीक्षकों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पटना सिविल कोर्ट में हथियारबंद युवक गिरफ्तार, बिहार के 5 जिलों की सिविल कोर्ट को…
गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने उच्च शिक्षा को भविष्य की तकनीकी…
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने बयान से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में…
जयपुर/नई दिल्ली (राष्ट्र की परम्परा)। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार के विमान हादसे के…
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)।UGC बिल के विरोध में मंगलवार को सलेमपुर नगर में सवर्ण समाज के…
लखनऊ (राष्ट्र की परम्परा डेस्क) देशभर में यूजीसी के नए नियमों को लेकर जबरदस्त बवाल…