उतरौला/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) । तहसीलदार उतरौला शैलेश चन्द्र के द्वारा अधिवक्ताओं से अभद्रता पूर्ण व्यवहार करने व न्यायालय पर न्यायिक कार्य में की जा रही लापरवाही से नाराज़ वकीलों ने आम सभा की बैठक करके, न्यायिक कार्य का बहिष्कार अनिश्चित काल तक करने का निर्णय लिया गया। बैठक के बाद अधिवक्ताओं ने तहसीलदार विरोधी नारे लगाते हुए एसडीएम उतरौला अवधेश कुमार को ज्ञापन सौंपा।
अधिवक्ता संघ उतरौला अध्यक्ष प्रहलाद यादव ने बताया कि तहसीलदार उतरौला का व्यवहार वकीलों के प्रति ठीक नहीं रहा। तहसीलदार उतरौला शैलेश चन्द्र के उतरौला में तैनाती के बाद अक्सर वकीलों के आवेदन पर समुचित आदेश पारित नहीं करते हैं, वहीं न्यायालय पर न्यायिक कार्य करते समय वकीलों की बातें न सुनकर मनमाना कार्यवाही करते हैं। तमाम अधिवक्ता उनके रवैए से काफी नाराज़ रहते हैं। तहसीलदार उतरौला की तमाम शिकायत मिलने पर सोमवार को आम सभा की बैठक अधिवक्ता संघ उतरौला भवन में बुलाई गई।बैठक में तहसीलदार उतरौला के न्यायिक कार्य व प्रशासनिक कार्य की शिकायत अधिवक्ताओं ने की। इस पर अधिवक्ताओं ने उनके न्यायालय पर न्यायिक कार्य का बहिष्कार करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया। उसके बाद अधिवक्ताओं ने उनके विरोध में नारे लगाते हुए एसडीएम उतरौला को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ता संघ उतरौला अध्यक्ष प्रहलाद यादव ने प्रशासन को चेतावनी दी कि तहसीलदार उतरौला के खिलाफ कार्रवाई होने तक उनके न्यायालय पर अनिश्चितकालीन तक अधिवक्ता कार्य नहीं करेंगे।
More Stories
खेल स्वस्थ रखने के साथ मानसिक स्फूर्ति भी देता है- पुष्पा चतुर्वेदी
चौधरी चरण सिंह की जयंती पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सीडीओ ने एफएमडी टीकाकरण अभियान का किया उद्घाटन