Tuesday, September 16, 2025
HomeUncategorizedबिजली संकट से नाराज वकीलों ने दी आंदोलन की चेतावनी

बिजली संकट से नाराज वकीलों ने दी आंदोलन की चेतावनी

उतरौला ,बलरामपुर (राष्ट्र की परम्परा) अघोषित बिजली कटौती ने आमजनमानस को उद्वेलित कर दिया है। नगर में जहां दस से बारह घंटे की कटौती ट्रिपिंग के बीच की जा रही है वहीं ग्रामीण इलाकों में अठारह से बीस घंटे बिजली गुल रहती है। भीषण गर्मी में बिजली की कटौती जहां दैनिक दिनचर्या पर बुरा प्रभाव डाल रही है वहीं अवर्षा के चलते धान के नर्सरी की सिचाई बाधित हो रही है। बिजली के संकट पर शासन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों का ध्यान नही जा रहा है।बिजली के संकट से क्षुब्ध बार एशोसिएशन अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि सोमवार तक बिजली की आपूर्ति तय शुदा रोस्टर के अनुरूप नहीं की गई तो अधिवक्ता संघ जनता के हित की लड़ाई के लिए सड़क पर उतरने को बाध्य होगा। अध्यक्ष ने बताया कि पिछले एक पखवाड़े से नगर व ग्रामीण क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बुरी तरह बेपटरी हो चुकी है। दिन में चार घंटे भी आपूर्ति नहीं हो पा रही है रात्रि में बिजली आने जाने का कोई पता नहीं रहता अगर स्थित में सुधार नही हुआ तो सोमवार को अधिवक्ता संघ व्यापक जन आंदोलन करने को विवश होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments