कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा)। राजकीय आईटीआई कसया में उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक कसया के प्रतिनिधि आदित्य त्रिपाठी (मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा) ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में अभ्यर्थियों को ऑटोमोटिव कोर्स में निःशुल्क प्रशिक्षण दिलाने की व्यवस्था की गई है।
प्रधानाचार्य ए.पी. राय एवं जिला कौशल विकास प्रबंधक अभय कुमार श्रीवास्तव ने कौशल प्रशिक्षण से होने वाले रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों की जानकारी दी। उन्होंने युवाओं को स्किल कम्पटीशन हेतु ऑनलाइन पंजीकरण करने का भी आह्वान किया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि सुनील चन्द्र कौशिक, अजय शर्मा सहित संस्थान के अधिकारी, अनुदेशक, प्रशिक्षक, अभ्यर्थी एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।
कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
RELATED ARTICLES