
भाटापरा रानी/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)l प्रभावती देवी रामावति देवी बालिका इण्टरमीडिएट कालेज रतसिया कोठी के राष्ट्रीय सेवा योजना के दोनो इकाइयों क्रमशः प्रभावती देवी तथा रामावति देवी इकाई के विशेष सप्तदिवसीय शिविर राम जानकी मंदिर परिसर चकरवाटोलाप्रेमराय में गुरुवार से 8 जनवरी बुधवार तक चलेगा का शुभारंभ हुआ।
शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, दो बार के राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित, उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के संरक्षक एवं भारतीय रेडक्रॉस देवरिया के उपसभापति डॉ तेज प्रताप सिंह द्वारा मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलित करके किए। साथ ही उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि शिविर लगाने के लिए दलित बस्ती हमारा लक्ष्य होना चाहिए वहां जाकर गंदगी की सफाई करना, लोगों को साक्षरता के प्रति जागरूक करना एवं गंदगी से होने वाले बीमारियों के बारे में प्रत्येक लोगों को जागरूक करना स्वयंसेवकों का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। हमें नियमित रूप से अपने घर और आसपास की सफाई रखनी चाहिए। काम करने से कोई व्यक्ति छोटा नहीं होता है। इसलिए हमेशा हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि सफाई रखें जिससे बीमारियां हमसे दूर रहे। सरस्वती वंदना कु० अंशु शर्मा व कु॰ संजना ने प्रस्तुत किया तथा लक्ष्य गीत व संकल्प गीत कु०अनु सिंह व प्रियांशु गुप्ता ने प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में मिथिलेश सिंह, राजन सिंह कार्यक्रम अधिकारी, मिंटू यादव, विद्यालय के शिक्षक अमितेश सिंह व दोनों इकाइयों की स्वयं सेविकाएं उपस्थिति रही।
More Stories
हर छात्र को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ना हमारी प्राथमिकता – गोपाल मिश्र
यूरिया खाद के महंगे दामों से किसान परेशान, निजी दुकानदारों पर मनमानी बिक्री का आरोप
समाजवादी पार्टी द्वारा PDA चेतना गोष्ठी का आयोजन