मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
नगर के शाही कटरा मैदान में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ फीता काटकर, सीएमओ डॉ नरेश अग्रवाल की अगुवाई में किया गया। यहअभियान पाँच जून तक चलेगा।
मऊ नगर के शाही कटरा मैदान में पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया,सीएमओ डॉ नरेश अग्रवाल ने बताया कि रविवार (28 मई) से शुरू होकर यह अभियान पांच जून तक जारी रहेगा। इस अभियान के तहत जन्म से के लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो से बचाव की खुराक पिलाई जायेगी। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दी।
सीएमओ डा. अग्रवाल ने बताया कि पल्स पोलियो की दवा सुरक्षित और असरदार है, इसके प्रति मिथक और भ्रांतियों के कारण पड़ोसी देश पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो का उन्मूलन नहीं हो सका। जबकि भारत में पोलियो उन्मूलन हो गया है। लेकिन बचाव और सतर्कता के लिए यह अभियान समय-समय पर चलाया जाता है। जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चे को पोलियो से पूर्ण प्रतिरक्षित किया जाना अनिवार्य है। पोलियो का टीका नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में भी शामिल है, जिसमें पल्स पोलियो का ड्रॉप जन्म के समय ही दिया जाता है। इसके अलावा छह, दस और चौदह सप्ताह पर भी यह ड्रॉप पिलाया जाता है, इसकी बूस्टर खुराक सोलह से चौबीस महीने की आयु में भी दी जाती है। इसलिए प्रत्येक अभिभावक का दायित्व है कि वह अपने बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ बीके यादव ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए मदरसा हनफिया अहले सुन्नत बहेरुल उलूम के हेड मास्टर मौ. अजीजुर रहमान, मौ. अब्दुलरहमान सामगी, मौ.खुर्शीद, मौ.शब्बीर साहब, मौ.इस्माइल ने स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ के सहयोग से शहर के पोलियो ड्राप से फायदे को ले कर जानकारी दी। आज बूथ पर दवा पिलाई गयी। 29 मई से 2 जून तक घर-घर जाकर दवा की खुराक सेवन कराया जायेगा, पाँच जून को भी टीम की एक्टिविटी होगी। इस अभियान को सफल बनाने के लिये 3,21,761 बच्चों का लक्ष्य,1339 बूथ तथा 39 ट्रांजिट टीमें लगाई गई हैं, एक टीम में तीन कर्मचारी पोलियो की खुराक से अच्छादित करने का कार्य करेंगे।इस कार्यक्रम में डॉ पदम् जैन विश्व स्वास्थ्य संगठन, सौरभ सिंह डीएमसी, रजिया, मुहम्मद शलीम यूनिसेफ से, कामाख्या मौर्या यूएनडीपी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
More Stories
करिश्मा हाड़ा ने 2025-का महाकुम्भ को हरित कुम्भ, प्लास्टिक मुक्त कुम्भ बनाने का संकल्प लिया
दिव्यांग युवक की पिटाई कर सामान छिने जाने का आरोप
गृह मंत्री का पुतला फूंकने में नौ सपाइयों पर मुकदमा दर्ज