कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय एम एस एम ई, दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री उ0 प्र0 शासन के द्वारा लखनऊ मे “मेगा क्रेडिट कैम्प” कार्यक्रम का शुभारम्भ दोपहर 12.00 बजे किया गया।
उपायुक्त उद्योग सतीश कुमार ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार तत्समय ही जनपद स्तर पर भी ‘क्रेडिट कैम्प” का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार, कुशीनगर में कराया गया ।
इस कार्यक्रम में उद्योग विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग एवं बैंकों द्वारा सीधे उद्यमियों, व्यापारियों को स्वरोजगार हेतु लाभार्थियों को MSME ऋण प्रदान किया गया।
मुख्यामंत्री के लखनऊ कार्यक्रम का लाईव टेलीकास्ट भी कराया गया। कार्यक्रम में लघु उद्योग मंत्री राकेश सचान एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं के लाभार्थियों को ऋण वितरण का चेक प्रदान किया गया तथा प्रदेश के उद्यमियों को सम्बोधित भी किया गया। जनपद स्तरीय “क्रेडिट कैम्प कार्यक्रम” में उद्योग विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग, कृषि विभाग, उद्यान विभाग के अलावा सीधे बैंकों के माध्यम से कुल 44 लाभार्थियों के पक्ष मे कुल धनराशि ₹359.75 लाख का ऋण प्रदान किया गया।
जनपद स्तरीय कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि के रूप में अध्यक्ष उ0 प्र0 बीज विकास राजेश्वर सिंह व खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अजय कुमार सिंह, अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक आर एस त्यागी तथा अन्य बैंकों के जिला समन्वयक व मुख्य प्रबंधक आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में लाभार्थियों, उद्यमियों व अधिकरियों के साथ-साथ रामअशीष जायसवाल अध्यक्ष, उद्यमी संगठन भी उपस्थित थे।
More Stories
नेशनल बोर्ड ऑफ हॉयर मैथेमेटिक्स के चेयरपर्सन ने किया विद्यार्थियों से संवाद
क्षेत्र पंचायत की बैठक में 45 करोड़ 70 लाख की परियोजना पास
पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया