सासंद व पत्रकार समाजसेवी ने किया पोधा रोपण
बहराइच( राष्ट्र की परम्परा)रुपैडीहा देवसंस्कृति ग्रामोदय इंटर कालेज रामपुर रूपईडीहा परिसर में स्व० प्राचार्य संजय श्रीवास्तव स्मृति नशा उन्मुलन एवं पर्यावरण चौपाल को सम्बोधित करते हुए सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गौंड ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक करें सांसद ने देव संस्कृति ग्रामोदय इंटर कालेज में आयोजित चौपाल को सम्बोधित करते हुए कहा की जल एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए आवश्यक है की सभी लोग अपने जीवनकाल में पंचवटीख प्रजाती के पांच वृक्षों का रोपण एवं संरक्षण अवश्य करें।
कार्यक्रम आयोजक महामना मालवीय मिशन अवध क्षेत्र संयोजक
संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि संगठन की ओर से जनपद के मठ मंदिर, विद्यालय, चिकित्सालय परिसर में एवं सरयू नदी के किनारे तटीय इलाकों में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर वृक्षो को स्थानीय स्तर पर जन सहयोग लेकर संरक्षित करने का अभियान चलाया जा रहा है , मिशन संयोजक ने जन आवाहन किया कि अवैध नशा उपभोग , उत्पाद वा विक्रय मानव जीवन के लिए घातक है इस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जन जागरण अभियान चलाए जाने की आवश्यकता है ।मालवीय मिशन अवध क्षेत्र प्रभारी प्रोफेसर डॉ एस०एन सिंह ने नशा पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जन जागरूकता अभियान चलाए जाने का कार्यक्रम तय किया ।गायत्री चेतना केंद्र प्रभारी प्राचार्य आर०पी०एन श्रीवास्तव ने बढ़ रहे नशा करोबार पर चिंता जताते हुए नशा पर पूर्ण नियंत्रण के लिए प्रशासन वा जन समन्वय का आवाहन किया।रूल ऑफ लॉ सोसाइटी जिला अध्यक्ष अनिल मिश्र एडवोकेट ने क्षेत्र में बढ़ रहे नशा कारोबार को समाज एवं परिवार के लिए घातक बताते हुए प्रभावी नियंत्रण के लिए संगठन की ओर से जन जागरण अभियान में सहयोग का आवाहन किया! कार्यक्रण का संचालन मिशन उपाध्यक्ष डॉ कपिल शुक्ल ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रूल ऑफ लॉ सोसाइटी राष्ट्रिय उपाध्यक्ष बाबू मैथिली शरण एडवोकेट ने किया ।धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी धीरेंद्र शर्मा ने किया।
महंत शिवालय बाग श्री श्री श्री वीरेंद्र गिरी महाराज ने अवैध नशा करोबार पर पूर्ण नियंत्रण के लिए आयोजकों को वैदिक मंत्रों उच्चार के साथ आशीर्वचन दिया ।
अयोजित कार्यक्रम को मुख्य रूप से समाजसेवी प्राचार्य शिव पूजन सिंह , समाजसेवी राज त्रिपाठी , डॉ वीरेंद्र श्रीवस्तव , प्रवक्ता ए०पी श्रीवास्तव , विकासखंड नववबगंज प्रमुख जय प्रकाश सिंह , इंजीनियर आर के सिंह , पूर्व प्रमुख हरीश चंद्र , प्रवक्ता राजीव श्रीवास्तव , समाजसेवी प्राचार्य बृजनरेश श्रीवस्तक, शिक्षक महासभा अध्य्क्ष रमेश मिश्र , प्रधानाचार्य परिषद अध्य्क्ष आर पांडेय , समाजसेवी घनश्याम श्रीवास्तव , डॉ विश्वनाथ श्रीवास्तव , डॉ रवि श्रीवास्तव , कृषि विज्ञान केंद्र नानपारा प्रभारी डॉ के०एम सिंह , आलोक श्रीवास्तव , शुभम श्रीवास्तव , बहराइच के ०वी०के प्रभारिडॉ विनायक शाही सहित सैंकड़ों जन प्रतिनिधि वा प्रबुद्ध जन ग्रामीण उपस्थित रहे ।
समापन अवसर पर मालवीय मिशन के तत्वाधान में वनों ओषधि प्रजाती के पौधों का रोपण कर पर्यावण संरक्षण वा नशा उमूलन का सामूहिक संकल्प लिया गया ।चौपाल अयोजन के पूर्व ग्रामोदय विद्यालय परिसर में ही आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ० अशोक पांडेय गुलशन वा यूनानी विशेषज्ञ डॉ० खालिद के नेतृत्व में लगभग 400 मरीजों का चिकित्सकीय उपचार किया गया।साथ ही मानसिक रोग विशेषज्ञ राजकीय मेडीकल कॉलेज बहराइच डॉ० विजित जायसवाल के नेतृत्व में दर्जनों नशा पीड़ित पुरुष वा महिलाओं का उपचार कर उन्हे नशा से दूर रखने के लिए औषधियां वितरित की गईं । समापन अवसर पर स्व० प्राचार्य संजय श्रीवास्तव की आत्मा की शांति के लिए सामूहिक प्रार्थना किया गया।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष