
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।
सलेमपुर पुलिस ने शुक्रवार देर रात गांजा तस्करी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की। गांधी चौक के पास एक संदिग्ध युवक को रोककर तलाशी लेने पर उसके बैग से कुल 6.7 किलो गांजा बरामद किया गया। आरोपी की पहचान मुकेश दुबे पुत्र सीताराम दुबे, निवासी जगनचक अहिरौली बघेल, थाना बनकटा के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, रात करीब 11 बजे मुकेश दुबे पीठ पर बैग लटकाए सोहनाग मोड़ से होते हुए गांधी चौक के रास्ते रेलवे स्टेशन की ओर जा रहा था। ड्यूटी पर तैनात एक कांस्टेबल को युवक की गतिविधियों पर शक हुआ। जब कांस्टेबल ने उसे रोका और पूछताछ की तो मुकेश बातों में उलझाने की कोशिश करने लगा। संदेह गहराने पर कांस्टेबल ने सख्ती से तलाशी ली, जिसमें बैग से दो-दो किलो वजन के तीन पैकेट गांजा बरामद हुए।
पुलिस ने तत्काल मुकेश को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंचाया, जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस अब आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी में जुटी है।
पुलिस के अनुसार, कुल 6 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ है जिसकी स्थानीय बाजार में अनुमानित कीमत लाखों में आंकी जा रही है। मामले की जांच जारी है।
इस संदर्भ में प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार पटेल ने बताया कि तस्कर को गिरफ्तार कर लिए गया है फरार सरगना की गिरफ्तारी हेतु कार्यवाही की जा रही है ।