July 12, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

आठवीं पुण्यतिथि पर याद आए स्वर्गीय जगन्नाथ राय सरपंच

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

आठवीं पुण्यतिथि पर याद आए स्वर्गीय जगन्नाथ राय सरपंच। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं हर वर्ष पुण्यतिथि पर स्वर्गीय सरपंच साहब के आता हूं और उनको नमन करता हूं और उनके बताए हुए रास्ते पर चलने के लिए उनके परिजनों को उत्प्रेरित करता हूँ। स्वर्गीय सरपंच के जीवन में बहुत सी समस्याएं उत्पन्न हुई और उनके द्वारा समस्याओं का निराकरण किया गया। यही नहीं क्षेत्रीय जनता के द्वारा भी अपनी समस्या रखने के बाद उनका निराकरण भी करने का लोगों की आस लगी रहती थी। सरपंच साहब की दिनचर्या दूसरों के भलाई में ही दिखती थी, क्योंकि 15 किलोमीटर की रेंज में जो भी पंचायत होती थी चाहे वह भाई-भाई का विवाद हो या चाचा भतीजा का विवाद हो या पति पत्नी का विवाद हो या मां बेटे का विवाद हो सबको बैठ करके सफलतापूर्वक निराकरण करते थे। और उनके द्वारा की गई पंचायत को कोई कटता भी नहीं था। यहां तक की जब विशेष समस्या आती थी हम लोगों के पास उसे क्षेत्र की तो हम लोग उनके पास ही भेजते थे स्वर्गीय सरपंच साहब उच्चतम न्यायालय के जज श्रीनाथ सहाय के दोस्त थे, और उनके अंदर जजमेंट करने की क्षमता थी। और वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय प्रचारक गोरखपुर सहजानंद राय के द्वारा स्वर्गीय सरपंच साहब के व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में उपस्थित और सहायक लोगों को कंबल वितरण किया गया। उनकी पत्नी पानमती राय के द्वारा इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संजय यादव,पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ,पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह गुड्डू रायपुर ,पूर्व ब्लाक प्रमुख विवेक कुमार सिंह आदि लोगों ने संबोधित किया ।वहीं परिवार के सदस्य ज्योतिष राय आनंद राय नीरज राय, कृष्ण मोहन राय ,अमित राय, शक्ति राय ,सोनू मिश्रा, रामजी राय, शिवम राय आदि लोगों ने आए हुए लोगों का अंग वस्त्र एवं फूलमाला से सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांधी इंटर कॉलेज के प्रबंधक अरविंद राय एवं संचालन अली अहमद संगम ने किया। कार्यक्रम के बीच में कवि गया शंकर प्रेमी के द्वारा स्वर्गीय जगन्नाथ राय के ऊपर बनाई गई कविता का भी पाठ किया गया।