July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

स्व.डा.उदयनारायन द्विवेदी स्मृति समारोह 6 जनवरी को

जरुरतमंदो में कम्बल वितरण हेतु परिजनों नें बांटा टोकन

फाजिलनगर/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
क्षेत्र के प्रख्यात समाजसेवी व चिकित्सक रहे स्व. डा. उदय नारायण द्विवेदी के स्मृति में उनके 22वीं पुण्यतिथि पर इस वर्ष भी जरूरतमंदों में कंबल वितरण करने का निश्चय उनके सुपुत्रगणों ने किया है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए स्व. डा. द्विवेदी के सुपुत्र गण हिरण्यगर्भ द्विवेदी, पंकज तथा भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य ज्ञानेश्वर द्विवेदी दीपक ने अखबारी नुमाइंदों को बताया कि आगामी 6 जनवरी को हर वर्ष की भांति, इस बार भी जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंबल वितरण हेतु क्षेत्र के सभी गांवों में कम्बल हेतु टोकन वितरित कर दिए गए हैं।समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कुशीनगर के सांसद विजय दूबे,विशिष्ट अतिथि गण, क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र कुमार कुशवाहा ,खड्डा के विधायक विवेकानंद पांडेय,पडरौना के विधायक मनीष जायसवाल,रामकोला के विधायक विनय गौड़,हाटा के विधायक मोहन वर्मा व कुशीनगर के पूर्व विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी मौजूद रहेंगें। अध्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय करेंगें।