July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भाजपा नेता के पुत्र का अंतिम संस्कार कालीचरण घाट पर

भागलपुर/ देवरिया ( राष्ट्र की परम्परा) बरहज तहसील के मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता के पुत्र (मुकेश जायसवाल) का भागलपुर के कालीचरण घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।
आपको बता दे कि डॉ मुकेश जायसवाल बेंगलुरु में अपने परिवार के साथ रहते थे, जहां उनकी अचानक तबीयत खराब हो जाने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया । अस्पताल में हृदय गति रुकने के कारण उनकी मृत्यु हो गई । जिसका समाचार उनके परिजनों को दिया गया, समाचार पाते ही परिजन बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए। साथ ही गांव और आसपास के क्षेत्र में यह सूचना आग की तरह फैल गया। लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। लोगों को अपनी कान पर यकीन नहीं हो रहा था, की इतना युवा सरल स्वभाव समाजसेवी का निधन कैसे हो सकता है। खबर सुनकर लोग भाजपा नेता सतीश चंद्र जायसवाल के घर पहुंचकर लोगो ने अश्रुपूरित नेत्रों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। मुकेश जायसवाल प्रदेश उपाध्यक्ष युवा व्यापार प्रकोष्ठ के थे। उनके निधन पर विधायक दीपक मिश्रा (शाका), पूर्व विधायक काली प्रसाद, पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगत जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य अरविंद पाण्डेय, एमएलसी महेंद्र यादव, सांसद कमलेश पासवान, डॉक्टर शिव हरि सिंह, रजनीश उपाध्याय, दीनबंधु सिंह, ओम प्रकाश पाण्डेय, अनिल जायसवाल, शिव शंकर जायसवाल, शंभू जयसवाल, कन्हैया तिवारी, कृष्ण मोहन निषाद, इत्यादि लोगों ने शोक व्यक्त किया। इनका अंतिम संस्कार भागलपुर के कालीचरण घाट पर किया गया। हजारों की संख्या में लोग शव यात्रा में शामिल हुए।