संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड खलीलाबाद रणधीर कुमार ने विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि दिनांक 16 दिसम्बर 2023 से एक मुश्त समाधान योजना (ओ0टी0एस0) का अंतिम चरण चल रहा हैै जो दिनांक 31 दिसम्बर 2023 को समाप्त हो जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 दिसम्बर 2023 से 31 दिसम्बर 2023 तक पंजीकरण कराने वाले घरेलू एक किलो वाट भार तक के उपभोक्ताओं को पूर्ण भुगतान पर 80 प्रतिशत, 12 किश्तों के साथ 70 प्रतिशत, 01 किलो वाट से अधिक भार वाले उपभोक्ताओं को पूर्ण भुगतान पर 70 प्रतिशत, तीन किश्तों के साथ 60 प्रतिशत, 06 किश्तों के साथ 50 प्रतिशत, तीन किलो वाट से अधिक भार वाले उपभोक्ताओं के पूर्ण भुगतान पर 40 प्रतिशत, तीन किश्तों के साथ 30 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। इसी प्रकार वाणिज्यिक तीन किलो वाट भार के उपभोक्तओं को पूर्ण भुगतान पर 60 प्रतिशत, तीन किश्तों के साथ 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि निजी संस्थान (एलएमवी-4बी) के उपभोक्ताओं को पूर्ण भुगतान पर 30 प्रतिशत, तीन किश्तों के साथ 20 प्रतिशत तथा निजी सस्थानों के (एलएमवी-5) के उपभोक्ताओं को पूर्ण भुगतान पर 80 प्रतिशत, 12 किश्तों के साथ 70 प्रतिशत तथा औद्योगिक (एलएमवी-6) के उपभोक्ताओं को पूर्ण भुगतान पर 30 प्रतिशत, तीन किश्तों के साथ 20 प्रतिशत की छूट प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त उक्त अवधि में विद्युत चोरी के प्रकरणों में राजस्व निर्धारण में 50 प्रतिशत की छूट का लाभ लेते हुए भुगतान कर उपभोक्ता अपने संयोजन का नियमितीकरण करा सकते है। उन्होंने बकायेदार उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि सरकार द्वारा संचालित अति महत्वकांक्षी एव बहुप्रतिक्षित ओटीएस योजना के अन्तर्गत पंजीकरण अपने विद्युत बकाये में लगे अधिभार में छूट प्राप्त कर सकते है। अन्यथा योजना के समाप्त होने के उपरान्त विद्युत बकाये के वसूली हेतु संयोजन विच्छेदन व अन्य कार्यवाही सम्भावित है।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष