
बड़हलगंज( राष्ट्र की परम्परा)l उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री व एमएलसी रहें खजनी तहसील के उनवल निवासी रामपाल सिंह को बड़हलगंज के मुक्तिपथ पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहें।
शनिवार की सुबह दस बजे बड़हलगंज के मुक्तिपथ पर पर्व मंत्री रामपाल सिंह का शव लाया गया, जहां पर राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान उनके पुत्र सहजनवां के पूर्व विधायक राजेन्द्र उर्फ बृजेश सिंह ने मुखाग्नि दी। बता दें कि स्व रामपाल सिंह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और नोएडा के प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। शुक्रवार को 87 वर्ष की आयु में उनका निधन हो गया। उनकी पहचान उनवल के राज परिवार के एक अच्छे व्यक्तित्व में से एक थी। उनके अंतिम विदाई पर एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह, सीपी चंद, पूर्व मंत्री सदल प्रसाद, पूर्व विधायक शीतल पांडेय, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह, क्षेत्रीय मंत्री जनार्दन तिवारी, चेयरमैन उनवल महेश दुबे, भाजपा नेता महेश उमर, अजय उर्फ टप्पू सिंह, सरोज रंजन शुक्ल, भाजपा नेता नरेंद्र जीत सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहें।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम