December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु आनलाईन आवेदन करने की तिथि 10 दिसंबर तक

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्ण कांत राय ने बताया है कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत संशोधित समय सारणी निर्गत की गयी जो Scholarship.up.gov.in पोर्टल पर भी प्रदर्शित है। दशमोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन करने की तिथि बढ़ाते हुए 01 दिसंबर से 10 दिसंबर 2022 निर्धारित की गयी और आनलाईन आवेदन पत्र की हार्ड कापी वांछित संलग्नों सहित शिक्षण संस्थान में 14 दिसंबर 2022 तक जमा करना अनिवार्य है। शिक्षण संस्थाओं द्वारा छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन पत्रों की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों का मिलान करते हुए समान्तर सत्यापित/निरस्त करने की तिथि 02 दिसंबर 2022 से 19 दिसंबर 2022 निर्धारित है।
जनपद के समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं को उन्होंने सूचित किया है कि वे संस्था में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को अवगत कराते हुए कृपया उपरोक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।