अवार्ड के साथ प्रत्येक विजेता को रू 50000/नगद धनराशि से सम्मानित किया जाएगा।
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा) उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रदेश के 10 युवाओं को व्यक्तिगत श्रेणी में प्रदेश स्तरीय विवेकानंद यूथ अवार्ड दिया जाना प्रास्तावित है। अवार्ड के साथ प्रत्येक विजेता को ₹ 50000 नगद धनराशि देकर प्रति युवा को सम्मानित किया जाएगा। उक्त बातें जिला सूचना अधिकारी प्रभाकर मणि त्रिपाठी ने एक प्रेस नोट के माध्यम से दी।उन्होंने कहा कि जिला अधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समिति द्वारा पुरस्कार हेतु निर्धारित मानदंडों को पूरा करने वाले जनपद के युवाओं के नाम शासन को भेजे जाएंगे। जिला युवा कल्याण विभाग ने जनपद के ऐसे युवाओं से जिन्होंने विकास कार्यक्रम के विभिन्न क्षेत्रों यथा खेलकूद, सामाजिक वृक्षारोपण, परिवार कल्याण, अल्पबचत रक्तदान, नशामुक्ति जल संरक्षण, पुस्तकालय एवं वाचनालय की स्थापना एवं संचालन, जैविक खेती, सौर्य ऊर्जा संयन्त्र स्थापना, स्वच्छता कार्यक्रम, राष्ट्रीय एकीकरण, साक्षरता, आपदा प्रबन्धन, मतदाता जागरूकता, स्वास्थ्य, अनुसंधान, कला, संस्कृति और साहित्य, मानवाधिकारों को बढ़ावा देना, पर्यटन, पारम्परिक चिकित्सा, सक्रिय नागरिकता, सामुदायिक सेवा, खेल और शैक्षिक उत्कृष्टता एवं स्मार्ट लर्निंग इत्यादि राष्ट्रीय अथवा सामाजिक महत्व के किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो अपना विवरण जिला युवा कल्याण विभाग, विकास भवन महराजगंज अथवा क्षेत्रीय युवा कल्याण कार्यालय पर जमा कर सकते हैं।इच्छुक व्यक्ति आवेदन पत्र प्राप्त करने व जमा करने के लिए युवा कल्याण कार्यालय, कक्ष संख्या 48, विकास भवन महराजगंज में संपर्क कर सकते हैं। आवेदन 31 जुलाई शाम 05:00 तक जमा किये जा सकते हैं।
More Stories
ट्रक और डबल डेकर बस की जोरदार टक्कर में पांच की मौत
सिटीजन फोरम की पहल, हिंदी की पाठशाला कार्यक्रम आयोजित
जयंती की पूर्व संध्या पर दी गई मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि