
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)25 अगस्त…
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देशानुसार गुरुवार को बरहज थाना क्षेत्र के परसिया देवार में अवैध रूप से फलफूल रहे कच्ची शराब को नष्ट करने के विरुद्ध बड़े पैमाने पर आबकारी विभाग व पुलिस विभाग के संयुक्त अभियान के तहत छापेमारी की गई। संयुक्त टीम की तलाशी के दौरान तटवर्ती इलाको में लोहे के औजारों की सहायता से मिट्टी तथा बालू में गाड़े गए ड्रमो, प्लास्टिक के डिब्बो, तथा प्लास्टिक के मोटे पैकेटो में छुपा कर रखे गए लहन को निकालकर नष्ट किया गया। अभियान के दौरान कच्ची शराब बनाने में प्रयोग की जाने वाली सारी भट्ठीयो को नष्ट किया गया साथ ही साथ भारी मात्रा में नौसादर, गुड़, कोयला और लकड़ी आदि बरामद किया गया। अभियान के दौरान 20 कुंतल लहन एवं 110 लीटर कच्ची शराब नष्ट किया गया। अभियान के दौरान उप जिलाधिकारी बरहज,क्षेत्राधिकारी बरहज, आबकारी निरीक्षक,थानाध्यक्ष बरहज समेत अनेक पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।
संवाददाता—पवन पाण्डेय की रिपोर्ट
More Stories
अगस्त क्रांति और बलिया : स्वतंत्रता संग्राम का गौरवशाली अध्याय
सरयू का जलस्तर बढ़ा, ग्रामीणों में भय का माहौल
दिल्ली के कई स्कूलों को बम की धमकी, अफरातफरी में खाली कराए गए परिसर