December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बृहद कोविड टीकाकरण का होगा आयोजन-सीएमओ

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश झा ने बताया है कि जनपद में कोविड टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। शासन द्वारा जनपद को 21 जनवरी 2023 को 15500 डोज़ कोविशील्ड वैक्सीन कोविड टीकाकरण हेतु उपलब्ध कराई गई थी। 27 जनवरी 2023 तक कोविड टीकाकरण वैक्सीन उपयोग के पश्चात् 11900 डोज़ कोविशील्ड वैक्सीन अवशेष है। 29 जनवरी को जनपद में बृहद कोविड टीकाकरण का आयोजन किया गया है, जिसमें जनपद के समस्त स्वास्थ्य इकाईयाँ, शहरी प्रा०स्वा०केन्द्र, जिला चिकित्सालय देवरिया सहित कुल 327 टीकाकरण सत्रों के माध्यम से 18 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के कोविड टीकाकरण के किसी भी डोज़ से छूटे हुये व्यक्तियों तथा प्रिकाशन डोज की समायावधि पूर्ण कर चुके लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाना है।
जनपद के समस्त नागरिकों को उन्होंने अवगत कराया है कि उक्त के दृष्टिगत अधिक से अधिक संख्या में कोविड टीकाकरण, सत्र स्थल पर पहुँचकर टीका लगवाना सुनिश्चित करें।