July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

द्वारा जबरन जोत लिया गया काश्तकार की भूमि

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
थाना क्षेत्र के कपरवार गांव में मनबढो द्वारा निजी काश्तकार की भूमि जबरन जोत लिये जाने का मामला सामने आया है। किसान ने मनबढो के उपर उपजिलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष के समक्ष प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने का मांग किया है।
ग्राम कपरवार निवासी शत्रुघ्न सिंह विशेन के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि, ग्राम के नौका टोला में मेरी निजी भूमि जो कई पीढियो से मेरे द्वारा ही जोता बोया जा रहा था,किंतु बृहस्पतिवार की रात में कुछ मनबढ़ किस्म के लोगों ने किसान की निजी भूमि को जोत लिया ,विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गयी। उपजिलाधिकारी बरहज दिशा श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार का मामला सामने आया है, मनबढो के ऊपर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्यवाही करने के लिए इंस्पेक्टर बरहज को निर्देशित किया हैं।