
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जहाँ प्रदेश की योगी सरकार भूमि सम्बन्धित विवादों को निपटाने की कवायद शुरू कर दी है, वही भूमाफियाओं का खौफ बढ़ता जा रहा है।मामला गोरखपुर के थाना रामगढ़ताल का है। यहाँ राजाबाबू पुत्र सन्तराज ने थाने में तहरीर देकर भूमाफियाओं से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसने बताया कि वह एक गरीब एवं कमजोर व्यक्ति है। और मेरे पिता का स्वास्थ्य खराब है।मेरी एक भूमि ग्राम मंहत (हवेली) खाता संख्या 00128 खसरा संख्या 99/1 मीटर है जिसका क्षेत्रफल 0.0040 हेक्टेयर है। जो खतौनी में मेरे पिता, चाचा और दादी के नाम पर दर्ज है। यह जमीन खाली होने से कजाकपुर मोहल्ले का भू-माफिया अपराधी एवं गुंडा किस्म का व्यक्ति धर्मवीर उर्फ पंकज निषाद एवं कर्मवीर निषाद पुत्र जवाहर लाल निषाद एवं स्वर्गीय रामधारी पुत्र जवाहर लाल निषाद ने 10 से 12 लोगो की संख्या में मेरे घर आये और आकर जबर्दस्ती कब्जा करने लगे , इसकी सूचना तत्काल 02.11.2023 को लिखित तहरीर थाने में दी। जिसपर थाना प्रभारी रामगढ़ताल ने एसआई धर्मवीर सिंह को भेजकर कार्य को तत्काल रुकवा दिया, लेकिन 03.11.2023 को उपरोक्त भू-माफियाओं ने प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर ,जबरन उक्त भूमि पर निर्माण करा लिया गया और टिन लगा दी गयी। जब व्यक्ति मना करने गया तो उक्त लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी तथा मां-बहन की गाली-गलौज भी की। उक्त लोगों ने जबरन जमीन पर कब्जा कर लिया है। व्यक्ति ने भूमि पर अवैध कब्जे की जानकारी एसआई धर्मवीर सिंह को दी। लेकिन भू-माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। उक्त भू-माफिया मुझे धमकी दे रहे हैं कि मैंने स्थानीय पुलिस को पैसा देकर जमीन पर कब्जा कर लिया है। तुम कुछ भी नहीं कर पाओगे। तथा मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। ऐसे में कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है।
राजाबाबू ने प्रार्थना पत्र देकर थाना प्रभारी से माँग की है कि, जांच कराकर जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा किये गये निर्माण कार्य को तत्काल हटवाया जाये तथा भू-माफियाओं के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाये। ताकि मेरे परिवार की जान-माल की सुरक्षा की जा सके।
More Stories
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न
बेटी की शिक्षा पर संकट: CM से मिला आश्वासन, फिर भी स्कूल ने नहीं मानी फीस माफी, उठा सियासी बवंडर