Thursday, October 16, 2025
HomeUncategorizedक्राइमपुलिस की मिली भगत से पीड़ित की जमीन को भूमाफिया कर रहे...

पुलिस की मिली भगत से पीड़ित की जमीन को भूमाफिया कर रहे है कब्जा।

इंटियाथोक, गोण्डा। (राष्ट्र की परम्परा)12 अक्टूबर..विकास खण्ड इंटियाथोक अंतर्गत ग्राम सोमरही मे भूमाफियो द्वारा पीड़ित की जमीन दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर रहे है,पीड़ित राम तेज तिवारी निवासी ग्राम सोमरही भरतगंज चौराहा ने बताया कि हमारा जमीन है चौराहे पर उक्त जमीन को मुकेश पुत्र परसुराम,रमेश कुमार पुत्र भवानी प्रसाद आदि द्वारा जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर रहे है।

पीड़ित प्राथना पत्र लेकर थाने पर पहुँचा ,तो थानेदार ने पीड़ित को थाने से भगाया।

पीड़ित जब थाना धानेपुर पहुँचा तथा थानाध्यक्ष संजय गुप्ता को आप बीती सुनाई तो थाना अध्यक्ष पीड़ित राम तेज को डांटकर थाने से भगा दिया ,पीड़ित की सुनवाई थाने पर नही हो रही है ,ग्रामीणों ने बताया के पीड़ित की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है । उधर थाना अध्यक्ष धानेपुर संजय गुप्ता ने बताया कि अवैध कब्जेदारी रोकना पुलिस का कार्य नही है,न्यायालय जाकर स्टे करवा लो।

संवाददाता गोण्डा..

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments