
पीड़ितों ने प्रेस क्लब पर प्रेस वार्ता कर लगाया विधायक पर आरोप
गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)l भू माफियाओं का बोलबाला सत्ता पक्ष के विधायक द्वारा कब्जा कराई जा रही जमीन। गोरखपुर जर्नलिस्ट प्रेस क्लब पर विजयपति सिंह ने प्रेस वार्ता कर आरोप लगाया कि चिलूवाताल थाना क्षेत्र के जंगल बेनी माधव नंबर दो मोहरीपुर में भू माफिया प्रभु नाथ मौर्या सत्ता पक्ष के विधायक की सह पर हमारे बाउंड्री वॉल को 29 जनवरी 2025 को तोड़कर कब्जा कर लिया, इससे पूर्व जिलाधिकारी गोरखपुर के निर्देश पर गठित आठ सदस्यीय टीम 28 जनवरी को तहसीलदार सदर के नेतृत्व में मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर प्रभु नाथ मौर्या को किसी भी तरह कार्य करने से स्पष्ट रूप से मना कर दिया था। उसके बावजूद भी प्रभु नाथ मौर्या ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर हमारे बाउंड्री वाल को तोड़कर अपना बाउंड्री वॉल खड़ा कर लिया प्रभु नाथ मौर्या सहित उनके सहयोगियों के ऊपर चिलुआताल थाने पर 406, 419,420,427,467,468,471, 12बी धाराओं के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत है। न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन द्वारा मौके पर विजेता सिंह, अनामिका ,सोनी त्रिपाठी, रीना त्रिपाठी के कब्जा दखल में किसी प्रकार का अवरोध ना उत्पन्न किया जाए जैसा स्पष्ट आदेश दिया गया है, इसके बावजूद भू माफियाओं ने जबरन विधायक के सह पर जमीन को कब्जा करने का कार्य किया। जब सत्ता पक्ष के विधायक द्वारा ही कैंट खजनी चिलुआताल थाने पर 11 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और भूमाफियाओं के साथ साठ गांठ कर जमीन कब्जा कराया जा रहा है तो पुलिस भू माफियाओं पर अंकुश कैसे लगाएगी।
More Stories
क्षेत्र पंचायत बैठक पिछली कार्यवाही पुष्टि:जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने दी चेतावनी
पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने दी श्रद्धांजलि
भारत विकास परिषद सुहेलदेव शाखा की अध्यक्ष बनी ज्योति जायसवाल