बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। सिकंदरपुर स्थित समाजवादी पार्टी के कैंप कार्यालय पर विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान वहां मौजूद पत्र प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा कि सिकंदरपुर में इस समय भू माफिया सक्रिय हो गए हैं। कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में जितनी भी कार्य हमने कराए वे ही कार्य आज दिख रहे हैं। इससे पूर्व इत्तेफाक से एक्सीडेंटल एमएलए हो जाने की वजह से उन कार्यों में प्रगति नहीं हो सकी। उन्होंने खरीद दरौली का मध्य बनने वाले पक्का पुल का जिक्र करते हुए कहा कि अखिलेश यादव की सरकार में पक्का पुल पास कराया गया था, जिसके पिलर का निर्माण तेजी से हो रहा था। सरकार बदलने के बाद आज तक वह गति नहीं पकड़ सका। इस दौरान उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं का कब्जा हर जगह हो रहा है। उन्होंने हरिपुर में बना रहे अन्नपूर्णा भवन के निर्माण को रुकवा दिए जाने की बात करते हुए कहा कि प्रधान से भू माफियाओं ने 10 लाख रुपए की मांग की थी। न देने पर उन्होंने कार्य को एसडीएम से मिलकर रुकवा दिया। इस दौरान गड़बोड़ा गड़ही जो सिकंदरपुर की ऐतिहासिक गड़ही रही है जिसमें पूरे नगर का पानी गिरता है उस पर आज एसडीएम से मिलकर भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चार डॉक्टर हुआ करते थे चारों का ट्रांसफर हो जाने के कारण डॉक्टरों की कमी के कारण लोगों का इलाज नहीं हो पा रहा है। बताया कि सारी समस्याओं को विधानसभा में उठाया गया है। इस दौरान तहसील क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक बिना अप्रोच मार्ग के पुल बनाकर छोड़ दिए गए हैं। उस पर उन्होंने कहा कि पूर्व के विधायक द्वारा आनंन फानन में पैसा उतारने के लिए सारे हथकंडे अपनाए गए थे इसीलिए बिना अप्रोच मार्ग के पुल बनाकर छोड़ दिया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि थाने से लेकर के मालीपुर नहर मार्ग को पीडब्ल्यूडी को हैंडोवर कर दिया गया है, जिसका निर्माण पीडब्ल्यूडी द्वारा करा कर चौड़ीकरण भी करवाया जाएगा। बताया कि इन सभी समस्याओं को लेकर जनवरी में 16 से 18 जनवरी के बीच तहसील का जबरदस्त घेराव किया जाएगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद धर्मेंद्र यादव मौजूद रहेंगे। इस दौरान मुख्य रूप से मदन राय, रामजी यादव, चंद्रमा यादव, भीष्म यादव, खुर्शीद आलम, राजेश राय, रामेश्वर यादव, त्रिलोकी यादव, उपेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।
विदेश में रहकर भी माटी से जुड़े शैलेन्द्र, बिहारी गौरव गीत ने जीता करोड़ों दिल…
एनडीए की बड़ी बढ़त, महागठबंधन पीछे; मुकाबले की तस्वीर और साफ बिहार (राष्ट्र की परम्परा)।…
बिहार/पटना (राष्ट्र की परम्परा)गिनती शुरू होते ही एनडीए ने शुरुआती बढ़त पकड़ी है। तेजस्वी यादव…
पटना(राष्ट्र की परम्परा)। बिहार की 18वीं विधानसभा के गठन की उलटी गिनती शुरू हो चुकी…
नीरज कुमार मिश्रा की आईजीआरएस शिकायत संख्या 40018725025213 के आधार पर हुई कार्यवाही महराजगंज(राष्ट्र की…
पटना (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए शुक्रवार सुबह से मतगणना की…