
25-30 करोड़ की लागत से होंगे अत्याधुनिक विद्यालय
कुशीनगर (राष्ट्र की परम्परा) के सभी तहसीलों में मुख्यमंत्री मॉडल कंपोजिट विद्यालय के लिए 5 से 10 एकड़ भूमि चिन्हित कर ली गई है। डीएम महेंद्र सिंह तंवर के अनुसार, हर विद्यालय पर 25-30 करोड़ की लागत आएगी। यहां प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक की पढ़ाई आधुनिक संसाधनों, स्मार्ट क्लास, डिजिटल लाइब्रेरी, लैब व ऑडिटोरियम जैसी सुविधाओं के साथ होगी।
हर विद्यालय में 1500 बच्चों के लिए 30 कक्षाएं, मॉड्यूलर किचन, डाइनिंग हॉल, ओपन जिम, खेल मैदान, रोबोटिक लर्निंग सेंटर और दिव्यांग छात्रों के लिए रैंप जैसी व्यवस्थाएं होंगी।
पडरौना, तमकुहीराज, कसया, हाटा, कप्तानगंज व खड्डा तहसीलों में चिन्हित भूमि की जानकारी शासन को भेज दी गई है, जिससे शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ हो सके।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान