मोतिहारी (राष्ट्र की परम्परा)। पूर्वी चंपारण में जमीनी विवाद रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मधुबन के बाकी गांव में जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच में हुई मारपीट और गोलीबारी में एक की मौत हो गई है, वहीं लगभग आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। बताया जाता है कि प्रेम भगत और रामजी भगत के बीच में घरारी के जमीन को लेकर विवाद था, इसके बाद रामजी भगत की तरफ से कई लोग बंदूक लेकर आए और अंधाधुंध गोली चला दी। जिसमें प्रेम भगत की भगिनी मोनिका कुमारी जो परीक्षा देने आई थी उनके गले में गोली लगने से मौत हो गई है। वहीं प्रेम भगत के साथ-साथ उनके भाई और भतीजे के साथ-साथ उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई है। घायलों का इलाज मोतिहारी के सदर अस्पताल में किया जा रहा है। वहीं प्रेम भगत की पत्नी सुनिता देवी ने कहा कि जमीनी विवाद था और लोगों ने गोली चला दी जिसमें एक की मौत हो गई है। वहीं प्रेम भगत के भतीजा कृष्णा कुमार ने कहा कि जमीन हड़पने को लेकर हम लोग रोक रहे थे और रामजी भगत की तरफ से लोग आए और गोली चलाने लगे। जिसमें हमारी रिश्तेदार मोनिका कुमारी की मौत हो गई है।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
मंत्री संजय निषाद रोड दुर्घटना में हुए घायल
जनपद के 53 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का मानदेय बाधित
डीडीयू में भारत सरकार के महत्वाकांक्षी मिशन विकसित भारत@ 2047 पर डॉ. विस्मिता करायेंगी शोध