Monday, October 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशएएसएन यंग लीडर जी-20 में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगा जिले का लाल...

एएसएन यंग लीडर जी-20 में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगा जिले का लाल शशांक सिंह

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)l जिले के कोनी गांव निवासी और एक स्कूल के संचालक राजेश्वर सिंह के सुपुत्र शशांक शेखर सिंह दिल्ली में आयोजित एएसएन यंग लीडर जी-20 बैठक के अंतिम दौर में यूनाइटेड नेशन में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह कार्यक्रम 10 और 11 अगस्त को यूएन हाउस लोधी इस्टेट नई दिल्ली में आयोजित होगा।
शशांक के चयन पर गांव-परिवार के साथ ही शुभचिन्तकों में खुशी की लहर दौड़ गई।
ज्ञातव्य है कि श्री सिंह के कनिष्ठ सुपुत्र शशांक शेखर सिंह एलके सिंघानिया एजुकेशन सेंटर गोटन, राजस्थान के छात्र हैं। जिसका चयन राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने के लिए हुआ है। राजेश्वर सिंह का कहना है कि शशांक को इतिहास, राजनीति विज्ञान एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के विषय में विशेष रूचि व जानकारी है। शशांक का इस प्रतिस्पर्धा में चयन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई देशों के छात्रों को पछाड़ते हुए हुआ है। शिखर सम्मेलन में छात्रों को नेतृत्व कौशल को विकसित करने और निखारने का मौका मिलेगा। यह बच्चों को वैश्विक मुद्दों पर अमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान करता है और उनके विकास को बढ़ावा देता है। उनके चयन पर जनपद वासियों में खुशी की लहर है। सभी ने ईश्वर से कामना किया कि प्रतिस्पर्धा के फाइनल में भी उन्हे विजय श्री मिलेl जिससे जिले के साथ-साथ प्रदेश का नाम रोशन हो।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments