आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जिले के सरफराज खान को टीम इंडिया में मौका मिल ही गया। सरफराज मुंबई में रहकर क्रिकेट खेलता है उसकी बल्लेबाज को देखते हुए भारतीय टेस्ट टीम में शामिल कर लिया गया। लंबे समय टीम इंडिया का हिस्सा बनने की चाहत रखने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज सरफराज को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए चुना गया है, वह चोटिल के एल राहुल की जगह टीम का हिस्सा होंगे।सरफराज ने दिसंबर 2014 में पहला प्रथम श्रेणी मैच खेला था, उसके नौ साल बाद उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली। सरफराज ने पिछले कुछ सालों में ऐसा प्रदर्शन किया है जिससे उन्हें नजर अंदाज करना चयन कर्ताओं के लिए आसान नहीं था, जब भी टीम का चयन होता था और उसका हिस्सा सरफराज नहीं रहते थे तो कहीं ना कहीं चयनकर्ताओं की आलोचना भी होती रही। अब राहुल के चोटिल होने से इस खिलाड़ी की किस्मत खुली है। आपको बता दें कि सरफराज मुंबई के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं, राहुल भी हाल के दिनों में भारत के लिए टेस्ट मैचों में मध्यक्रम में ही उतरते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टन में दो फरवरी से खेला जाएगा। हैदराबाद में टीम इंडिया पहला मुकाबला 28 रन से हार गई थी, इस तरह वह सीरीज में 0-1 से पीछे है। दूसरे मुकाबले के दौरान भारत पर काफी दबाव होगा। अब देखना है कि सरफराज को डेब्यू करने का मौका मिलता है या नहीं। सरफराज आजमगढ़ जिले के बासूपार गांव के रहने वाले हैं, सरफराज खान के चयन से उनके गृह जनपद में जश्न का माहौल है। खेल प्रेमियों ने सरफराज खान को शुभकामना देते हुए कहा कि अगर दूसरे टेस्ट में उन्हें मौका मिलता है तो निश्चित रूप से सरफराज बेहतर प्रदर्शन कर टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करेंगे।
आजमगढ़ जिले में क्रिकेट खेल में अपनी पहचान बनाने वाले क्रिकेटर एस के सत्यन कहते हैं कि मैं सरफराज को करीब एक दशक से जानता हूं और मैंने सरफराज को कई मैचों में खेलते हुए बहुत करीब से देखा हु, वह एक प्रतिभावान क्रिकेटर है और पूरी उम्मीद है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी अलग पहचान बनाते हुए आजमगढ़ का नाम रोशन करेगा।
भारतीय टीम में सरफराज खान के चुने जाने पर पाकिस्तानी बल्लेबाज इमाम उल हक ने दी बधाई,
भारत बनाम इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम में दो बड़ा बदलाव हुआ है, दरअसल, रविंद्र जडेजा और केएल राहुल चोट के चलते बाहर हो गए हैं,
इन दोनों खिलाडियों की जगह सरफराज खान, सौरभ कुमार और वाशिंगटन सुंदर को टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका दिया गया है। इस बीच सरफराज खान को पहली बार राष्ट्रीय टीम में चुने जाने पर पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक ने बधाई दी है। इमाम उल हक ने एक्स पर लिखा,’बधाई हो भाई आपके लिए बहुत खुशी है’. नीचे आप ट्वीट देख सकतें हैं।
More Stories
आयुर्वेदिक चिकित्सालय हैंडोवर होने से पहले ही बदहाल, स्थिति में
स्वच्छ भारत योजना के तहत घर-घर बनेगा शौचालय खंड विकास अधिकारी
सामाजिक उत्थान के मसीहा मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विशेष