
बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)
गुरुवार को बरहज रेलवे स्टेशन रोड स्थित लक्ष्य कम्प्यूटर क्लासेज द्वारा त्रि मासिक टेक्निकल कम्प्यूटर परीक्षा का आयोजन किया गया।
आपको बताते चले कि लक्ष्य कम्प्यूटर क्लासेज की प्रबंधिका दिव्या मद्देशिया व टेक्निकल शिक्षक चंदन मद्देशिया ने संस्था के छात्र छात्राओं से त्रि मासिक कम्प्यूटर परीक्षा कराया।इस परीक्षा में कुल 215 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया, यह परीक्षा गुरुवार की सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जो दिन के 12 बजे तक चला, परीक्षा देने आए छात्र छात्राओं के चेहरे खिले हुए थे। इस त्रि मासिक परीक्षा को 5 भागो में कराया गया, जिसमें सभी छात्र छात्राओं ने शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा दिया।इस दौरान मीडिया से बात करते हुए दिव्या मद्देशिया ने बताया कि बुधवार को बच्चो की परीक्षा ऑनलाइन हुआ किन्तु आज ऑफ लाइन परीक्षा कराया गया। उन्होंने आगे बताया कि लक्ष्य कम्प्यूटर क्लासेज के छात्र छात्राओं को अच्छी तरह से शिक्षित कर उनके भविष्य को देखते हुए उन्हें जॉब का अवसर प्रदान कराता हैं, तथा क्लासेज में नए बच्चो को संस्था उनकी टेक्निकल शिक्षा के लिए हर प्रकार की व्यवस्था कर उनको शिक्षित करने का काम करता हैं। लक्ष्य कम्प्यूटर क्लासेज आयोजित परीक्षा में सैकड़ो छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग की।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम