लक्ष्मी पूजन एवं भगवती जागरण का किया गया आयोजन - राष्ट्र की परम्परा
August 20, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

लक्ष्मी पूजन एवं भगवती जागरण का किया गया आयोजन

कौड़ीराम/गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
श्री श्री लक्ष्मी पूजा समिति द्वारा पलहपुर गांव में मां लक्ष्मी जी की मूर्ति स्थापित कर यहां के युवाओं द्वारा विधिवत पूजन अर्चन एवं हवन आदि करके प्रसाद का वितरण किया गया, तथा रात्रि में भगवती जागरण का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति बांसगांव तहसील के संगठन मंत्री एवं वरिष्ठ पत्रकार दुर्गेश मिश्रा द्वारा यहां के युवाओं के साथ मिलकर मां लक्ष्मी की विधिवत पूजा अर्चना एवं आरती करके मां लक्ष्मी जी सहित गणेश जी विष्णु भगवान हनुमान जी सहित सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त किया गया। इस अवसर पर अखिलेश कुमार सूरज कुमार अमरनाथ पासवान अमित कुमार बिट्टू धर्मवीर संजीव करण छोटू सुनीता नीतू सौम्या आदि सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी पुरुष व महिलाएं उपस्थित रही।