Friday, November 7, 2025
HomeNewsbeatनवलपुर चौकी से चंद कदम दूर हार्डवेयर दुकान से लाखों की चोरी,...

नवलपुर चौकी से चंद कदम दूर हार्डवेयर दुकान से लाखों की चोरी, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

हार्डवेयर की दुकान में चोरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
कोतवाली क्षेत्र के नवलपुर पुलिस चौकी से मात्र सौ मीटर की दूरी पर स्थित एक हार्डवेयर दुकान से बुधवार देर रात लाखों की चोरी हो गई। इस वारदात ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ग्राम अतरौली निवासी इरफान अहमद पुत्र हमीदुल्लाह सिद्दीकी की इरफान ट्रेडर्स नामक हार्डवेयर दुकान में देर रात एक चोर बड़े ही शातिर तरीके से घुस गया। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोर दुकान के अंदर लगभग एक घंटे तक मौजूद रहा। इस दौरान उसने काउंटर से 1 लाख 60 हजार रुपये नकद और करीब एक लाख रुपये से अधिक का सामान चुरा लिया।

चोर ने निकलने के लिए दुकान की सीढ़ी को छत पर ले जाकर शटर की दूसरी तरफ लगाया और आराम से भाग निकला। घटना की जानकारी तब हुई जब गुरुवार सुबह दुकान मालिक ने दुकान खोली।

पीड़ित इरफान अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। चोरी की पूरी वारदात दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो चुकी है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आक्रोश व्याप्त है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments