जैतीपुर/शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)l एक तरफ सरकार गांवों के विकास के लिए लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। लेकिन जैतीपुर विकास खण्ड में जिम्मेदार लोग ही सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को पतीला लगाने में जुटे हुए हैं।
ऐसा ही मामला विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत बंथरा उर्फ नगला में सामने आया है। इस ग्राम पंचायत में हैंड पम्प के रिबोर व मरम्मत के नाम पर लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैंl लेकिन फिर भी कई हैंड पम्प खराब पड़े हैं। ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मुहैया नहीं हो पा रहा है।ग्राम पंचायत में बना सामुदायिक शौचालय भी बंद पड़ा हैl जबकि केयरटेकर समूह को लगातार धनराशि का भुगतान किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि हैंड पम्प, प्रधान व सचिव के लिए दुधारू गाय के समान है। रीबोर व मरम्मत के नाम पर मनचाही फर्म में धनराशि को भेजकर बाद में बंदरबांट कर लिया जाता है। ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से गांव में हुए विकास कार्यों की स्थलीय जांच कर कार्रवाई की मांग की है।
More Stories
विक्रांतवीर संभालेंगे देवरिया की कमान
बाबा साहब का कथित अपमान जिसे लेकर आज हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन- केशवचन्द यादव
जगमग हो उठा श्मशान 21 हजार दीपों से हुई सरयू माँ की भव्य आरती