Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअयोध्याधाम में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

अयोध्याधाम में लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

अयोध्या(राष्ट्र की परम्परा)l कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को शुभ मुहूर्त पर लाखों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु, सरयू सलिला में आस्था की डुबकी लगाये । कड़ी सुरक्षा के बीच चल रहे कार्तिक पूर्णिमा मेले में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ विभिन्न मठ-मंदिरों में दर्शनों के लिए सैलाब उमड़ पड़ा। अनुमान है कि विगत वर्षों की अपेक्षा इस बार कार्तिक पूर्णिमा मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं।
जिला प्रशासन की ओर से अभी तक जारी सूचना के अनुसार करीब दस लाख श्रद्धालु कार्तिक पूर्णिमा मेले में पहुंचे है। हालांकि अधिकृत संख्या देर शाम बताई जाएगी। सरयू स्नान के बाद श्रद्धालुओं का रेला नागेश्वरनाथ, रामलला, हनुमानगढ़ी, कनक भवन, श्रीराम वल्लभाकुंज में दर्शनों के लिए उमड़ पड़े। मेला क्षेत्र में कड़ी चौकसी के साथ सीसीटीवी कैमरों से कंट्रोल रूम द्वारा निगरानी की जा रही थी। जिला अधिकारी नीतिश कुमार और एसएसपी राजकरन नैय्यर लगातार मेला क्षेत्र में भ्रमणशील रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments