सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
रबी सीजन की शुरुआत होते ही क्षेत्र के किसानों को बीज संकट का सामना करना पड़ रहा है। साधन सहकारी समिति नवानगर चाडी आवश्यक फसलों के बीज की उपलब्धता न होने से किसान काफी परेशान हैं। किसानों का कहना है कि बीज लेने के लिए उन्हें कई बार समिति का चक्कर लगाना पड़ रहा है, लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगती है। किसानों की परेशानी इसलिए भी बढ़ गई है क्योंकि पहले यह समिति नवानगर के पास स्थित थी, जिससे उन्हें आसानी होती थी। लेकिन समिति को स्थानांतरित कर लीलकर और कठौड़ा के बीच शिफ्ट कर दिया गया है। नए स्थान की दूरी अधिक होने के कारण किसानों को अतिरिक्त समय तथा खर्च का बोझ झेलना पड़ रहा है। छोटे किसानों के लिए यह स्थिति और अधिक कष्टदायक हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि बीज वितरण में लापरवाही और समय पर उपलब्धता न होना कृषि कार्यों को प्रभावित कर रहा है। कई किसान मजबूरी में महंगे दामों पर निजी दुकानों से बीज खरीदने को विवश हैं। किसानों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि समिति पर तत्काल पर्याप्त बीज उपलब्ध कराया जाए और वितरण प्रक्रिया को सुचारु बनाया जाए, ताकि रबी की बुवाई प्रभावित न हो। वही गोदाम इंचार्ज ऑडियो एग्रीकल्चर हरिश्चंद्र यादव के द्वारा बताया गया कि बीज आज समाप्त हुआ है और बीज का डिमांड मैंने पहले ही कर दिया है बीज उपलब्ध होने पर किसानों को दिया जाएगा
