श्रीदत्तगंज/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)
तहसील क्षेत्र के विकास खंड श्रीदत्तगंज के महदेईया बाजार में मुख्य बाजार से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के नीचे सुरक्षा के लिए गार्डिंग वायर अब तक नहीं लगाए गए हैं, जबकि यह भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षा के लिहाज से अत्यंत आवश्यक है। काफी पुरानी होने के कारण इस लाइन में फाल्ट आने की संभावना बनी रहती है। आए दिन सब स्टेशन जिगना द्वारा तार टूटने की सूचना मिलती रहती है, बावजूद इसके बिजली विभाग के अधिकारी इस स्थिति को नजरअंदाज कर रहे हैं और किसी बड़े हादसे का इंतजार करते दिख रहे हैं।
नियमों के अनुसार, हाईटेंशन लाइन के तारों के नीचे सुरक्षा गार्डिंग लगाना अनिवार्य होता है, ताकि तारों के झूलने या टूटने की स्थिति में तार जमीन पर न गिरें और किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। इसके बावजूद, महदेईया बाजार समेत कई अन्य स्थानों पर बिजली विभाग ने अब तक गार्डिंग नहीं लगाई है। इससे पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इसके बाद भी अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं।
महदेईया बाजार के बीचों-बीच से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइन, खासकर उतरौला-गोंडा रोड और मछली मंडी के पास, पर गार्डिंग वायर नहीं लगाए गए हैं। इस मार्ग से रोजाना रोडवेज बसों के अलावा सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, और यात्रियों का आवागमन लगातार बना रहता है। बुधवार को साप्ताहिक बाजार में सैकड़ों लोग इकट्ठा होते हैं। ऐसे में अगर लाइन में फाल्ट होता है, तो तार सीधे जमीन पर गिरने का खतरा है, जिससे बड़ा हादसा हो सकता है।
इसी तरह की स्थिति नहर की ओर जाने वाले मार्ग पर भी है, जहां से रोजाना लोग और वाहन गुजरते हैं, लेकिन यहां भी गार्डिंग वायर नहीं लगाए गए हैं। कई बार तार टूटकर गिर चुके हैं, जिससे किसानों की फसलें जलकर राख हो चुकी हैं। इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने गार्डिंग वायर लगाने की जरूरत महसूस नहीं की है।
क्षेत्र के निवासियों दिलीप, इलियास, अफजल, नफीस, सोनू, राम प्रकाश, अजय, मुशाहिद रजा, खालिद, शादाब आदि ने उच्चाधिकारियों से जल्द से जल्द गार्डिंग वायर लगाने की मांग की है, ताकि किसी संभावित हादसे से बचा जा सके और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के
More Stories
रामलीला समिति के तत्वावधान में भरत मिलाप का निकाला गया भव्य शोभायात्रा
चाइनीज लहसुन पर प्रतिबंध के बाद भी विक्रय किए जाने पर होगी कार्रवाई
रोजगार मेले का होगा आयोजन