December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दिव्यांग यात्रियों के आवागमन के लिए सुविधाओं का अभाव

कांग्रेस ने अत्याधुनिक सुविधाएं बनाने की मांग की

मुंबई(राष्ट्र की परम्परा)
केंद्रीय रेल मंत्रालय के निर्देशानुसार भीड़भाड़ वाले रेलवे स्टेशनों पर विकलांग और वरिष्ठ नागरिक यात्रियों को ध्यान में रखते हुए लिफ्ट, स्लोप सीढ़ियां और एस्केलेटर का निर्माण किया गया है, लेकिन अधिकांश रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण, विकलांग व वरिष्ठ नागरिक यात्रियों को स्टेशन आने-जाने में परेशानी होती है। जिसका तरोताजा उदाहरण मानखुर्द रेलवे पर देखा जा सकता है। बता दें कि मानखुर्द स्टेशन पर आने-जाने वाले विकलांगों व वरिष्ठ नागरिकों को इस तरह की परेशानी हो रही है। इस संबंध में विभिन्न सामाजिक संगठनों और मुंबई कांग्रेस रोजगार और स्वयं रोजगार विभाग के महासचिव डॉ. सत्तार खान ने रेलवे के विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है। बताया जाता है कि हार्बर लाइन पर मानखुर्द रेलवे स्टेशन मुंबई का एक ऐतिहासिक पहचान वाला प्रसिद्ध रेलवे स्टेशन है। विश्व प्रसिद्ध भाभा परमाणु ऊर्जा केंद्र मानखुर्द में आता है। कुछ साल पहले यह स्टेशन मुंबई का आखिरी स्टेशन था। इस स्टेशन से लाखों नागरिकों का आना-जाना होता है, किंतु इस स्टेशन में यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं। अनेक यात्रियों ने बताया कि मानखुर्द स्टेशन पर, शारीरिक रूप से अक्षम और बुजुर्गों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि पूर्व और पश्चिम के साथ-साथ प्लेटफार्मों तक पहुंचने के लिए बिजली की लिफ्ट या स्वचालित एस्केलेटर नहीं है। मुंबई कांग्रेस रोजगार स्वयं रोजगार विभाग के महासचिव डॉ. सत्तार खान ने मंडल रेल प्रबंधक (मध्य रेल) ​​को पत्र लिखकर यहां आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा है।