
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत कैंप लगाकर लोन उपलब्ध कराएं, निरस्त आवेदनों का स्पष्ट कारण बताना होगा
बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु एवं व्यापार बंधुओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उद्यमी पंजीयन, औद्योगिक सुरक्षा फोरम, कानूनी व्यवस्थाएं एवं जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र की रोजगारपरक योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत कैंप लगाकर पात्र आवेदकों को लोन प्रदान किया जाए। यदि किसी आवेदन को निरस्त किया जाता है तो उसका स्पष्ट कारण बताया जाए। निवेश मित्र पोर्टल की स्थिति पर चर्चा करते हुए डीएम ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक 1098 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 796 का निस्तारण हो चुका है। शेष 90 आवेदनों में अधिकांश समय सीमा के भीतर हैं, जबकि कुछ विभागों में लंबित हैं।
श्रमिक पंजीकरण पर जोर
निर्माण श्रमिकों के पंजीकरण को लेकर डीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए और प्रत्येक ब्लॉक में कैंप लगाकर श्रमिकों का पंजीकरण अनिवार्य रूप से कराया जाए।
शौचालय व सड़क-नाला समस्या का समाधान बैठक में सुखपुरा मार्केट स्थित सार्वजनिक शौचालय का अधूरा कार्य सामने आया। इस पर डीएम ने अधिशासी अभियंता, नगर पालिका को निर्देश दिया कि प्लास्टर, रंगाई-पुताई व सफाई का कार्य शीघ्र पूरा कर तत्काल शौचालय संचालित कराया जाए। भृगु आश्रम के पास फोर लेन सड़क और नाले की ऊंचाई संबंधी समस्या पर भी चर्चा हुई। फैक्ट्री संचालक ने बताया कि नाले की ऊंचाई सड़क से 2-3 फीट अधिक होने से वाहनों का प्रवेश बाधित हो रहा है। डीएम ने इस समस्या को गंभीर मानते हुए अधिशासी अभियंता निर्माण खंड को वहां ऐप्रोच मार्ग निर्माण कराने का निर्देश दिया। नालियों की सफाई और मूत्रालय निर्माण बलिया शहर में नालियों की सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाने पर भी चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, नगर पालिका को निर्देश दिया कि व्यापार बंधुओं से मिलकर समस्याग्रस्त स्थानों की सूची बनाएं। साथ ही शहर में सार्वजनिक मूत्रालयों की आवश्यकता को देखते हुए व्यापारियों के सहयोग से उनके निर्माण कराने के निर्देश भी दिए।
बैठक में सीडीओ ओजस्वी राज, एडीएम अनिल कुमार गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा सहित व्यापार बंधु सदस्य उपस्थित रहे।